नई दिल्ली : स्टार ख़िलाड़ि अभिषेक वर्मा समेत तीन भारतीय तीरंदाजों ने यहां जारी विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में पुरुष कम्पाउंड स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाई।
महिला फुटबाल : अमेरिका ने थाईलैंड को दी 13-0 से करारी शिकस्त
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक वर्मा के अलावा, रजत चौहान और भगवान दास तीसरे दौर में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। दूसरे दौर में वर्मा ने स्वीडन के लिमास जोआकिम को एक करीबी मुकाबले में 147-146 से मात दी। चौहान ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इटली के सर्जियो पाग्नी को हराया। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर पांच राउंड के बाद 146-146 से बराबर रहा और शूट ऑफ में भारतीय खिलाड़ी ने 10-9 से जीत दर्ज की।
भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम को मिली नीदरलैंड के हाथों 2-3 से हार
इन्होने किया शानदार प्रदर्शन
इसी के साथ दास ने दूसरे दौर में एस्टोनिया के एवर्ट रेसार को 147-143 से हराया। महिला कम्पाउंड स्पर्धा के तीसरे दौर में ज्योती वेन्नम, मुस्कान किरर ने जगह बनाई। वेन्नम ने ब्रिटेन की लायला एनिसन को 143-142 से हराया जबकि किरर ने पहले और दूसरे दौर में बाई मिला। दूसरी ओर, रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत की पुरुष और महिला टीम दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहीं। पहले दौर में पुरुष टीम ने नॉर्वे को 5-1 जबकि महिला टीम को यूक्रेन के खिलाफ बाइ मिला।
लियोनल मेसी बने सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी
हॉकी टूर्नामेंट : अमेरिका ने जापान के साथ खेला 2-2 से ड्रा
युवराज के संन्यास लेते ही रोहित ने किया एक ऐसा ट्वीट