मनोरंजन जगत के मशहूर फिल्म आर्ट डायरेक्टर राजेश मारुती सापते ने खुदखुशी कर ली है। राजेश मराठई फिल्मों तथा टेलीविज़न जगत में काम करते थे। उन्होंने अपने पुणे स्थित घर पर खुदखुशी की है। राजेश ने खुदखुशी करने से पहले अपना एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपना जीवन क्यों समाप्त करने जा रहे हैं।
वीडियो में राजेश ने लेबर यूनियन मेंबर राकेश मौर्या पर उन्हें काफी वक़्त से मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जिसके कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने वीडियो में आगे बताया- मैंने सभी का उधार भी चुका दिया है। फिर भी वह मुझे कुछ लोगों से कॉल करवाकर प्रताड़ित कर रहा था।
न्याय की मांग की:-
राजेश वीडियो में बोलते हैं नमस्कार मैं राजेश मारुती सापते। मैं एक आर्ट डायरेक्टर हूं। मैंने कोई नशा नहीं किया हुआ है। मैंने पूर्ण रूप से सोचने के पश्चात् ये निर्णय लिया है। मैंने ये निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि कुछ चीजें मुझे परेशान कर रही थीं। पिछले कुछ दिनों से मुझे लेबर यूनियन राकेश मौर्या प्रताड़ित कर रहे हैं। जबकि मैंने लेबर के सारे रूपये चुका दिए हैं। राकेश मौर्या कर्मचारियों को भड़का रहे हैं जिसके कारण मेरे कई प्रोजेक्ट अटक गए हैं। राकेश मौर्या मुझे अगली नौकरी आरम्भ नहीं करने दे रहा है। मेरे पास 5 प्रोजेक्ट हैं मगर राकेश ने कर्मचारियों को मेरे खिलाफ भड़का दिया है तो मैं अपना काम आरम्भ नहीं कर पा रहा हूं। जिसके कारण मुझे कई प्रोजेक्ट छोड़ने पड़ रहे हैं। मैं इस प्रोटेस्ट के विरुद्ध में सुसाइड कर रहा हूं। मुझे इन्साफ दिलाने का प्रयास करें।
तीसरी शादी: क्या ये मशहूर अभिनेत्री है किरण राव और आमिर खान के तलाक की वजह?
‘चुट्ज़पाह’ ट्रेलर: एक बार फिर साथ आया 'फुकरे’ गैंग, मचेगा जबरदस्त धमाल
आमिर खान और किरण राव के तलाक से महाराष्ट्र को हो सकता है भारी नुकसान