खूबसूरत दिखने के आप फैशन में नई नई चीज़ें शामिल कर लेते हैं. बात करेँ ज्वेलरी की तो इसमें भी काफी बदलाव आ गए हैं जो आपके फैशन को और भी बढ़ा देते हैं या आपकी खूबसूति को बढ़ा देते हैं. आप फैशनेबल कपड़े, ट्रेंडी फुटवेयर और हैंडबैग्स तो खरीदना चाहती हैं तो आपको बता देते हैं दिल्ली के कुछ मार्केट जहां से आप ये शॉपिंग कर सकती हैं. यहां पर पर आपको लेटेस्ट ज्वेलरी ट्रेंड भी देखने को मिल जाएगा. आप यहां से ज्वेलरी की शॉपिंग कर सकती हैंं. आप यहां की मार्केट्स से आर्टीफीशियल ज्वेलरी अच्छे दामों पर खरीद सकती हैं. जानिए उन मार्केट के बारे में.
करोल बाग मार्केट
करोल बाग मार्केट भी दिल्ली के बीचों-बीच है. यहां आपको ब्राइडल आउटफिट्स से लेकर ब्राइडल ज्वेलरी तक सब सही दामों में मिल जाएगा. करोल बाग मार्केट की खासियत है कि यहां पर ब्रांड के शोरूम भी हैं तो लोकल शॉप भी हैं. यहां आप लोकल शॉप में जाएँ. यहां ज्यादातर पंजाबियों के टेस्ट के हिसाब से सामान मिलता है. अगर आपको हैवी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी खरीदनी है तो आप करोल बाग की मार्केट आ सकती हैं.
चांदनी चौक
दिल्ली की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी मार्केट में से एक चांदनी चौक शॉपिंग लवर्स के लिए जन्नत है. यहां आपको डिजाइनर आउटफिट्स से लेकर डिजाइनर ज्वेलरी तक सब कुछ मिल जाएगा. यहां पर दिल्ली में सबसे से सस्ता, अच्छा, ज्यादा वैराइटी और डिजाइन की ज्वैलरी मिलेगी. यहां से आप हर तरह की ज्वेलरी खरीद सकती हैं. आप यहां पर आकर अपने हिसाब से ज्वेलरी को कस्टमाइज भी करा सकती हैं. यहां पर होने वाली दुल्हन के लिए भी अच्छी ज्वेलरी मिल जाती है.
जनपथ
राजधानी दिल्ली के बीचों-बीच स्थित इस मार्केट का अपना अलग ही अंदाज है. यहां पर स्ट्रीट मार्केट लगती है. बेस्ट बात यह है कि स्ट्रेट मार्केट होने बावजूद यहां पर सबसे लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े और ज्वेलरी आपको मिल जाएंगी. अगर आप गोल्ड और सिलवर ज्वेलरी पहन कर बोर हो चुकी हैं. तो इस मार्केट में आपको एंटीक, जंक, कॉकटेल और फंकी ज्वेलरी मिल जाएंगी. यहां बार्गेनिंग भी जम कर होती है, इसलिए अगर आप अच्छी तरह मोल भाव करना जानती हैं तो आपके लिए यह मार्केट परफेक्ट है.
लाजपत नगर
अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली है और आपको अपने लिए शॉपिंग करनी है तो आप एक बार दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट जरूर आएं. लाजपत नगर मार्केट में आपको डिजाइनर आउटफिट्स के साथ ही डिजाइनर ज्वेलरी भी मिल जाएगी. अगर आप आर्टीफीशियल ज्वेलरी सेट लेना चाहती हैं, तो दिल्ली की यह मार्केट आपके लिए बेस्ट है. यहां बार्गेनिंग नहीं होती, मगर यहां आपको लेटेस्ट और ज्वेलरी की अच्छी वैराइटी मिल जाती है.
बरसात की उमस से ऐसे बचाएँ खुद को