छतरपुर: शनिवार देर शाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो हुआ था। समारोह को भव्य रूप देने के लिए बाहर से कलाकार बुलाए गए थे। वो कई प्रकार के स्टंट दिखा रहे थे। ऐसे ही एक कलाकार को भारतीय जनता पार्टी नेता ने कानपुर से बुलाया था। कलाकार मुंह में पेट्रोल भरकर आग निकालते हुए करतब दिखा रहा था। इसी के चलते बड़ी दुर्घटना हो गई तथा उसकी मौत हो गई।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेता मानिक चौरसिया ने प्रोग्राम में कलाकार कबीर सिंह (28 साल) को कानपुर से बुलाया था। कबीर मुंह में पेट्रोल भरकर आग निकालते हुए करतब दिखा रहा था। इसी के चलते पेट्रोल उसके पेट में चला गया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के चलते रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। तत्पश्चात, पोस्टमार्टम कराया गया एवं परिजनों को शव सौंपा गया।
उधर, कलाकार की मौसी उमा सिंह चौहान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कबीर को भारतीय जनता पार्टी नेता मानिक चौरसिया ने बुलाया था। लेकिन घटना होने के पश्चात् न तो वो देखने आए न ही मदद की। इस कारण से हम लोग मामले की पुलिस से शिकायत करेंगे। बहरहाल, पोस्टमार्टम होने के पश्चात् कलाकार के शव को परिजन कानपुर लेकर रवाना हो गए हैं।
राहुल गांधी की सांसदी बहाल, लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, बनेंगे 'प्रधानमंत्री' पद के उम्मीदवार ?
'370 हटाने का विरोध करने वाले नासमझ..', क्या कपिल सिब्बल पर था नबी आज़ाद का निशाना ?
'दत्ताजी जैसे लोगों ने हमें विवेक और बड़ा दिल रखना सिखाया है', बोले RSS के दत्तात्रेय होसबाले