नई दिल्ली. वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने बॉर्डर पर तनाव के बीच पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि यदि सीमा पार से किसी भी तरह की हरकत हुई तो भारतीय आर्मी उस हरकत का अपने अंदाज में जवाब देगी. आगे वह कहते है कि आर्मी पूरी तरह से तैयार है. किन्तु इन बातो की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है.
बता दे कि मोदी के केंद्र में सरकार के तीन साल पुरे हो चुके है. इस मौके पर उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सवालों और जवाब दिया. उन्होंने कहा कि घुसपैठ को रोकने के लिए जो भी किया जा सकता है, सेना वह सब कर रही है.
बीते सप्ताह इंडियन आर्मी ने नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की कई पोस्ट्स को उड़ा दिया था, जिसमे पाकिस्तान आर्मी के लगभग 25 जवान और आतंकवादी मारे गए थे. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने वीडियो जारी किया जिसमे उन्होंने भारतीय पोस्ट्स को उड़ाने का दावा किया गया था किन्तु इसे फर्जी करार कर दिया गया.
ये भी पढ़े
ईरान ने किया पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला
बच्चे को काटने पर कोर्ट ने सुनाई कुत्ते को फांसी की सज़ा
पाकिस्तान के रक्षा बजट को 920 अरब करने का प्रस्ताव