रोडीज रियल हीरोज का विजेता बना कश्मीर का यह लड़का, कहा- 'मुझे शो से बाहर...'

रोडीज रियल हीरोज का विजेता बना कश्मीर का यह लड़का, कहा- 'मुझे शो से बाहर...'
Share:

MTV के बहुत ही पॉपुलर शो रोडीज रियल हीरोज के विजेता का खुलासा हो चुका है. जी हाँ, आपको बता दें कि इस शो को सिंगर रफ्तार की टीम के अरुण शर्मा ने जीत लिया है और रोडीज के 16वें सीजन रोडीज रियल हीरोज का फिनाले रविवार शाम हुआ, जिसमें अरुण ने प्रिंस नरूला की टीम के बिधान श्रेष्ठा और अंकिता पाठक को मात देकर खिताब अपने नाम किया. जी हाँ, आपको बता दें कि अरुण शर्मा कश्मीर के रहने वाले हैं और वह रोडीज रियल हीरोज बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कर दिया है.

वहीं आप देख सकते हैं इस वीडियो में अरुण को रणविजय सिंह ईनाम में जीती बाइक की चाबी दे रहे हैं और अरुण को ईनाम में Droom.in की तरफ से सुपरबाइक दी गई है. इस बात का ऐलान शो की शुरुआत में ही हो गया था और इसी के साथ ही अरुण को OYO होम्स की तरफ से एक साल का फ्री स्टे भी मिल चुका है. हाल ही में अपनी जीत के बारे में बात करते हुए अरुण ने कहा, ''मेरे लिए ये सफर थोड़ा अलग था. मैं शुरुआती राउंड में रिजेक्ट हो गया था. रणविजय सर ने मुझे बोला था कि तुम ताकतवर हो लेकिन बहुत स्वीट भी हो. और ये ऐसी चीज है जो रोडीज जैसे शो में नहीं चलता, क्योंकि यहां लोगों को चालाक होने की जरूरत है. रिजेक्ट होने के बाद मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए वापस बुलाया गया.

एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की वजह से ये बहुत मुश्किल था. ऐसा लगता है जैसे आपको साल के बीच में स्कूल में दाखिला मिला हो, जहां सभी लोग एक दूसरे के दोस्त हैं और आपको कोई पसंद नहीं करता. भले ही वो गैंग लीडर हो या कंटेस्टेंट्स. पहले दिन से लेकर आखिरी वोट आउट तक सभी लोग मुझे शो से बाहर देखना चाहते थे. लोगों का टारगेट होने से रोडीज का विनर बनने तक, ये फीलिंग बहुत शानदार रही है.''

'हिना खान' इस शख्स के साथ विदेश मे मस्ती करती आई नजर

नच बलिये 9 में इस लोकप्रिय जोड़ी को लगी चोट, फैंस को लगा झटका

ये युवा सिंगर Indian Idol 11 को करने वाला है होस्ट, आपको जानकर होगी हैरान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -