अरुणाचल प्रदेश में मिले 319 नए कोरोना मरीज, पुडुचेरी में 81 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में मिले 319 नए कोरोना मरीज, पुडुचेरी में 81 नए मामले
Share:

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 319 नए केस सामने आए हैं,  वहीं पुडेचरी में 81 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 1 नया मरीज मिला है. अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 319 नए केस सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 49,203 हो गई.  राज्य निगरानी अधिकारी (SSO) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि दो और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 236 हो गई है.

राज्य में संक्रमण के सबसे अधिक 99 नए केस कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन से सामने आए हैं.  उन्होंने बताया कि राज्य में अब 3,337 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं 332 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की तादाद बढ़कर 45,630 हो गई. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी (SSO) डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 8,68,147 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है. पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के डायरेक्टर जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 81 नए केस सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,21,333 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने बताया कि पुडुचेरी में 62, माहे में 12, कराइकल में 6 और यानम से एक नया केस सामने आया है.  पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई है और मृतकों की तादाद 1,798 है.  यहां 888 मरीजों का इलाज चल रहा है. केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 7.22 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

कंगाल हुए Vodafone Idea के निवेशक, महज 4 दिन में 10926 करोड़ रुपए डूबे

साउथ अफ्रीकन नेशनल पार्क्स ने 12 राष्ट्रीय उद्यानों को लेकर कही ये बात

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर दर्ज हुआ केस, राम मंदिर चंदे को लेकर दिया था अपमानजनक बयान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -