अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 25 हज़ार, कुल 104 की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 25 हज़ार, कुल 104 की मौत
Share:

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए केस दर्ज किए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के केस बढ़कर 25,002 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से दो मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 104 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. 

राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ लोबसांग जम्पा ने जानकारी दी है कि संक्रमण से मौत के मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और अपर सुबनसिरी जिले से हैं. संक्रमण के सबसे अधिक 103 केस कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से, तवांग से 49 और लोअर सुबनसिरी से 42 केस दर्ज किए गए हैं. संक्रमण से 230 और लोग रिकवर हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की तादाद राज्य में 21,575 हो गई है. राज्य में 3,323 सक्रीय मामले हैं. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक 3.36 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों के मद्देनज़र राज्य सरकार ने 31 मई तक नौ जिलों में पूर्णतया लॉकडाउन लगाया है.

बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना के 2,08,921 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2,71,57,795 हो गई है. वहीं, देश में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 22,17,320 नमूनों की कोविड-19 संबंधी टेस्टिंग की गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में संक्रमण से 4,157 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 3,11,388 हो गई है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्या हुआ बदलाव, यहाँ जानें आज के भाव

महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का ज़ायका, 11 साल में सबसे महंगा हुआ खाद्य तेल

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए किया खास एलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -