ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में 209 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की तादाद बढ़कर 32,692 हो गई है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को कोविड-19 से ग्रस्त एक और मरीज के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 159 हो गई है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने जानकारी देते हुए बताया है कि चांगलांग में कोरोना से ग्रस्त घर पर पृथक-वास में इलाज करा रहे 65 वर्षीय व्यक्ति की निमोनिया के कारण मौत हो गयी.
कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में संक्रमण के सबसे अधिक 39 केस मिले. वहीं, चांगलांग और ईस्ट सियांग में 22-22 केस मिले . वेस्ट कामेंग से 20, नामसाई से 16 और ईस्ट कामेंग से 10 केस दर्ज किए गए. SSO ने बताया कि अन्य मामले अन्य जिलों से हैं. अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में 109 की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से, नौ की पुष्टि RT-PCR टेस्ट और तीन की पुष्टि ट्रूनैट जांच से हुई है, इनमें 121 लोगों में संक्रमण के लक्षण हैं.
जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,599 मरीजों का उपचार चल रहा है. शुक्रवार को कम से कम 314 मरीजों के रिकवर होने से ठीक होने वालों की तादाद बढ़कर 29,934 हो गयी है. ठीक होने की मौजूदा दर में 91.56 फीसद, जबकि संक्रमण दर 3.64 फीसद है. जाम्पा ने बताया कि शुक्रवार को 5,733 सैम्पल्स की जांच के साथ कुल 7,06,494 सैम्पल्स की जांच हुई है. बहरहाल, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने जानकारी दी है कि अब तक 1,20,280 लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
लोकसभा सचिवालय के योग दिवस कार्यक्रम में सांसदों को ऑनलाइन संबोधित करेंगी प्रज्ञा ठाकुर
लारा दत्ता से फैन ने किया वैक्सीनेशन को लेकर सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, लेकिन इन राज्यों में 108 तक जा पहुंचा दाम