20वे दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज में सेथुरमन समेत अरविंद ने हासिल की अपनी चौथी जीत

20वे  दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज में  सेथुरमन समेत अरविंद ने हासिल की अपनी चौथी जीत
Share:

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे 45 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले 20वें दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 4 राउंड के उपरांत प्रतियोगिता के दोनों शीर्ष इंडियन खिलाड़ी ग्रांड मास्टर पूर्व एशियन चैम्पियन SP सेथुरमन और वर्तमान नेशनल रैपिड ब्लिट्ज़ चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें अब तक हुए अपने दोनों राउंड जीतकर सयुंक्त बढ़त भी अपने नाम कर ली है। हालांकि 16 अन्य देशो के 1075 खिलाड़ियों में चार राउंड के बाद कुल 29 खिलाड़ी अभी 4 अंको पर खेल रहे है । 

सेथुरमन नें अब तक तपोजित मजूमदार ,आर्यन गर्ग ,महेंद्रु जयवीर और अपूर्व कांबले को भी करारी मात दी है जबकि अगले राउंड में उनका सामना उज्बेकिस्तान के अलमास रखमतुलाएव से होने वाला है । वही अरविंद चितांबरम नें अब तक तक एम गिरिधरन ,अजित सेमुयल , अभ्रज्योति नाथ , स्वयं पी दास को पराजित किया है जबकि अगले राउंड में वह हमवतन एस नितिन से टक्कर लेने वाले है। 

चौंथे राउंड में इंडिया के 15 साल के 78वे वरीय दैविक वाधवन नें पूर्व विजेता तीसरे रैंकिंग जॉर्जिया के लेवान पन्त्सूलिया को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर सबको चौंका दिया । काले मोहरो से खेल रहे दैविक नें लेवान की रेटी ओपनिंग का दृढ़ता से सामना किया और 38 चालों के उपरांत लेवान के राजा पर निरंतर हमला करते हुए मैच को ड्रॉ भी कर चुके है। 

कप्तान Mbappe के शानदार प्रदर्शन ने दिलाई फ्रांस को जीत

ITF World Tour में खत्म हुआ इस खिलाड़ी का सफर

IPL 2023 से पहले क्रिस गेल की RCB में हुई वापसी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -