अरविंद ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार बने नेशनल रैपिड ब्लिट्ज़ के विजेता

अरविंद ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार बने नेशनल रैपिड ब्लिट्ज़ के विजेता
Share:

इंडिया के ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें निरंतर तीसरी बार नेशनल रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों के खिताब अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास भी बना लिया है और वह ऐसा करने वाले भारतीय शतरंज इतिहास के पहले खिलाड़ी बन चुके है । दो दिन पहले ही रैपिड का खिताब जीतने वाले अरविंद नें शतरंज के सबसे छोटे फॉर्मेट ब्लिट्ज़ मे 11 राउंड मे सभी राउंड जीतकर बेमिशाल अंदाज में खिताब को अपने नाम कर लिया है । अरविंद नें यह खिताब एक राउंड पहले ही जीतना तय कर लिया था जब उन्होने अंतिम राउंड में पद्मिनी राऊत को पराजित किया और 10 अंक बना लिया । 

महाराष्ट्र के नुबेरशाह शेख रैपिड के उपरांत ब्लिट्ज़ में भी दूसरे स्थान पर रहे ,8.5 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर उन्होने तीसरे स्थान पर रहे तामिलनाडु के अविनाश रमेश को भी पछाड़ दिया है । 8 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर पांडिचेरी के श्रीहरी एल ,दिल्ली के आराध्य गर्ग ,बंगाल के मित्रभा गुहा ,तेलांगना के राजा ऋत्विक आर , महाराष्ट्र की दिव्या देशमुख ,और गोवा के औदि अमेय क्रमशः चौंथे से नौवे स्थान पर रहे जबकि 7.5 अंक बनाकर पद्मिनी राऊत शीर्ष 10 में स्थान बनाने में सफल हो गई।

इसके पहले ख़बरें थी कि इंडिया के प्रज्ञानन्दा को पहले राउंड में यूएसए के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन से हार को झेलना पड़ गया है। अन्य परिणामों में USA के वेसली सो नें पोलैंड के यान डूड़ा को और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें मेजबान जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित किया जबकि टॉप सीड वर्ल्ड नंबर 2 रूस के यान नेपोमनिशी नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से बाजी ड्रॉ खेला।

Dubai Open: स्वियातेक को मात देकर क्रेजीकोवा ने जीता खिताब

फ्रेंच लीग में एमबाप्पे और मेस्सी के गोल से PSG ने इस टीम को दी मात

मान सिंह और ज्योति गावते ने दिल्ली मैराथन में हासिल की जीत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -