गुजरात की महिलाओं से CM केजरीवाल ने किया बड़ा वादा, कहा- अगर हमारी सरकार बनी तो..

गुजरात की महिलाओं से CM केजरीवाल ने किया बड़ा वादा, कहा- अगर हमारी सरकार बनी तो..
Share:

अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी से पूरी जान लगा दी है. उन्होंने बुधवार को गुजरात में एक और 'गारंटी' की घोषणा कर दी है. केजरीवाल ने गुजरात में वादा किया कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनी, तो 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले AAP के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद आ रहे हैं. यहां वह टाउन हॉल में मीटिंग करेंगे. वह नई 'गारंटी' का ऐलान भी करेंगे, जो गुजरात के 2.5 करोड़ लोगों को सीधा फायदा पहुंचाएगी. केजरीवाल ने इससे पहले गुजरात के बेरोजगार युवाओं को नौकरी और नौकरी मिलने तक 3,000 रुपये प्रतिमा बेरोज़गारी भत्ता देना का वादा किया था. इसके साथ ही, केजरीवाल ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने की भी घोषणा की थी.

इसके साथ ही केजरीवाल ने आदिवासियों के लिए गारंटी का भी ऐलान किया था. इसमें पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) (पेसा) अधिनियम का कार्यान्वयन शामिल है. यह अधिनियनम ग्राम सभाओं को खास तौर पर प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में विशेष अधिकार प्रदान करता है.

डिप्टी CM बनते ही एक्शन में दिखे तेजस्वी, दे डाला ये बड़ा बयान

नितीश कुमार ने क्यों तोड़ा भाजपा से नाता ? सुशिल मोदी ने खोला बड़ा राज़

'सबको नौकरी देंगे..' कहने वाले केजरीवाल के वादे निकले 'झूठे', RTI ने खोली पोल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -