केजरीवाल ने शीला दीक्षित को सरकार चलाने की चुनौती दी

केजरीवाल ने शीला दीक्षित को सरकार चलाने की चुनौती दी
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में एक साल सरकार चलाने की चुनौती दी है. दरअसल यह मामला इसलिए सामने आया , क्योंकि उपराज्यपाल पर लगाये गये आप नेताओं के आरोपों को दीक्षित द्वारा अपनी नाकामी छुपाने का बहाना बताया था.

आपको बता दें कि इसके बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर शीला दीक्षित को चुनौती देते हुए कहा कि आप एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की केजरीवाल की मांग पर दीक्षित ने एक बयान में कहा था कि दिल्ली एक केन्द्र शासित क्षेत्र है जिसमें दिल्ली सरकार को केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करना पड़ता है. दीक्षित ने 15 वर्षीय कार्यकाल में केन्द्र के साथ कभी कोई टकराव नहीं होने का जिक्र कर कहा था कि काम नहीं करने यह कोई बहाना नहीं है.

उल्लेखनीय है कि इसके जवाब में केजरीवाल ने अपने ट्वीट में शीला दीक्षित के कार्यकाल में जनता की तकलीफो का हवाला देकर स्कूलों और अस्पतालों , निजी स्कूलों की फीस के बारे में कहते हुए यह व्यवस्थाएं ठीक करने का दावा कर कहा कि आपके समय 10 साल केंद्र में आपकी अपनी कांग्रेस की सरकार और अपने एलजी थे. मैं चैलेंज करता हूँ एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो.

यह भी देखें

केजरीवाल ने लगाया फंसाने का आरोप

जिग्नेश मेवाणी को जान से मारने की धमकी, केजरीवाल का समर्थन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -