नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह पूछा है कि आखिर लोग बगैर रोक-टोक अपना पैसा बैंकों से कब निकाल सकेंगे। केजरीवाल ने मोदी के उस भाषण पर भी टिप्पणी की है, जो उन्होंने शनिवार की शाम देशवासियों के नाम संबोधित करते हुये दिया था।
आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने मोदी के भाषण को उबाऊ बताया और कहा कि भले ही देश के लोगों ने मोदी का उबाऊ भाषण धैर्य के साथ सुना हो लेकिन वे यह नहीं बता सके कि हम लोग कब से बगैर रोक-टोक अपना पैसा निकाल सकेंगे।
केजरीवाल ने ट्विट करते हुये यह भी कहा कि मोदी कांग्रेस मुक्त नहीं बल्कि भाजपा मुक्त भारत की दिशा में काम कर रहे है क्योंकि जिस तरह से मोदी ने देशवासियों को धोखा दिया है, उससे लोग बीजेपी से नाराज है और इसी नाराजगी के कारण बीजेपी को आगे कम से कम 20 वर्षों तक वोट नहीं देने वाले है।