नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता डाॅ. कुमार विश्वास को राहत दी है। दरअसल ट्रायल कोर्ट के एक फैसले पर एससी ने रोक लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रयल कोर्ट द्वारा समन दिए जाने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी। इस मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को भी नोटिस भेजा गया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में अमेठी में दोनों नेता चुनाव प्रचार कर रहे थे, इस दौरान इन दोनों पर एक स्थान पर जमा होने का मामला आरोपित किया गया था। आम आदमी पार्टी के ये नेता गौरीगंज क्षेत्र में सड़क जाम कर भाषण दे रहे थे तो केजरीवाल और डाॅ. कुमार विश्वास के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी।
इस मामले में सुल्तानपुर के न्यायालय ने दोनों को समन जारी किया था और इन दोनों नेताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था मगर जब यहां बात नहीं बनी तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।