नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोदी सरकार निशाना साधा है। जी दरअसल हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'जब आम जनता महंगाई से जूझ रही है, तब हर रोज सुबह उठकर CBI-ED का खेल शुरू किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?' आप देख सकते हैं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?'
आपको बता दें कि केजरीवाल से पहले मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट को करने के साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला। जी दरअसल सीबीआई का लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?'
आप सभी को यह भी बता दें कि छापेमारी के बाद CBI ने रविवार को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। जी हाँ और इन सभी लोगों के विदेश जाने पर पाबंदी है। वहीं इससे पहले बीते शनिवार को सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था, 'सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी 3-4 दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम रोकने की साजिश हो रही है।'
'कलेक्टर साहब बचा लो।।।' उत्तराखंड में लोगों की जान पर आया खतरा