नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अक्सर ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मीडिया में आकर्षण का केंद्र तो बने ही रहते हैं. केजरीवाल जनता से जुड़े और जनांदोलन से जुड़े नेता हैं और शायद इस वजह से ही उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है. केजरीवाल अपनी पहचान कभी भी नहीं छोड़ते हैं. अरविन्द केजरीवाल ने एक साधारण नेता के तौर पर अपनी अलग ही पहचान बनाई है और ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये तो उनके पहनावे से ही झलकता है. हर बार ही केजरीवाल शर्ट को पैंट से बाहर निकालकर रखते हैं और पैरों में भी सेंडल या चप्पल ही पहनते हैं. अपने इस साधारण लुक के जरिए वो भीड़ में भी अलग ही नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें केजरीवाल का बदला हुआ अंदाज़ नजर आ रहा है.
Delhi CM @ArvindKejriwal & Urban Development Minister @SatyendarJain visits the Cheonggyecheon stream in downtown Seoul.
— AAP (@AamAadmiParty) September 12, 2018
Cheonggyecheon stream was a dirty polluted stream stretched around11 km, said to be urban regeneration marvel as it is now a tourist hotspot.
Take a look pic.twitter.com/l2Eh20V6dC
अरविन्द केजरीवाल हर बार ओपन शर्ट पहनकर और चप्पल में ही नजर आते हैं लेकिन इस बार वो शर्ट इन करे हुए दिखाई दें रहे हैं. दरअसल इन दिनों केजरीवाल दक्षिण कोरिया के सियोल दौरे पर गए है और यही से उनका ये नया लुक सामने आया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं केजरीवाल ने शर्ट इन करने पहनी है और जूते भी पहने हैं. उनके इस फॉर्मल लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तो केजरीवाल की ही चर्चाएं हो रही हैं.
CM @ArvindKejriwal is in Seoul for Twin City Agreement b/w Delhi & Seoul on Pollution, Water, Public Transport, Education & Urban Devp.
— AAP (@AamAadmiParty) September 12, 2018
If Cheonggyecheon stream in downtown Seoul can be regenerated to a tourist hotspot, why can't river Yamuna & drains in Delhi be revived ? pic.twitter.com/KObYbjF95F
आपको बता दें कई बार अरविन्द केजरीवाल का उनके लुक को लेकर मजाक भी उड़ाया गया है. विपक्षी नेता ने तो उनके ये भी कहा है कि 'कैसे एक सीएम इतने बड़े कार्यक्रमों में चप्पल पहनकर चलते जाते हैं.' हालांकि केजरीवाल को उनकी आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
कांग्रेस के बाद अब AAP करेगी आंदोलन, इनकी मांग है उत्तरप्रदेश का बटवारा !
अब नोएडा में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल, साथ देंगे यशवंत और शत्रुघ्न सिन्हा
केजरीवाल से बोलीं कांस्य पदक विजेता, पहले मिलती मदद तो शायद जीत लेती गोल्ड