'शराब घोटाले पर मत बोलना, 50 करोड़ दूंगा..', राजनितिक एक्सपर्ट को केजरीवाल का ऑफर ?

'शराब घोटाले पर मत बोलना, 50 करोड़ दूंगा..', राजनितिक एक्सपर्ट को केजरीवाल का ऑफर ?
Share:

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार मामले में अपने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद अब शराब घोटाले में बुरी तरह फंसी आम आदमी पार्टी (AAP) का आरोप है कि दिल्ली में भाजपा, केजरीवाल सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने 800 करोड़ रुपये से हमारे विधायकों को खरीदने का प्रयास किया। AAP की ओर से हो रहे ऐसे दावों पर सियासी विश्लेषक शुभ्रास्था ने तंज कसते हुए कहा है कि मुझे भी केजरीवाल द्वारा 50 करोड़ की पेशकश की गई है।

दरअसल, एक TV के एक डिबेट शो में शुभ्रास्था ने तंज भरे लहजे में कहा है कि, 'मेरे पास अरविंद केजरीवाल जी का फोन आया। उन्होंने कहा कि शुभ्रास्था जी आप सभी मुद्दों पर बात कीजिए, मगर शराब नीति पर कुछ मत बोलिए। मैं आपके घर पर 50 करोड़ रुपये पहुंचा दूंगा। यह सुनकर मैं सकते में आ गई।' शुभ्रास्था ने आगे कहा कि, 'मैं कट्टर ईमानदार हूं, मैंने कहा कि केजरीवाल जी आप कुछ भी कीजिए, मगर मैं शराब नीति पर टिकी रहूंगी। आपके नेता भाजपा और आप की बात करेंगे, मगर मैं यही कहूंगी कि शराब नीति पर आपका श्वेत पत्र कहां है?'

शुभ्रास्था ने आगे कहा कि यह दावा सच है, जिस दिन AAP, भाजपा के ऑफर को लेकर लिस्ट जारी कर देगी कि किस नंबर से उसे फोन आया था, उस दिन मैं भी बता दूंगी कि केजरीवाल ने मुझे किस नंबर से पचास करोड़ की पेशकश की थी। बता दें कि शुभ्रास्था कई टीवी डिबेट्स में हिस्सा लेती रहती हैं और तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देने के लिए जानी जाती हैं। वहीं, केजरीवाल द्वारा भाजपा पर MLA खरीदने के इल्जाम पर उन्होंने कहा कि मुझे भी केजरीवाल ने शराब नीति पर न बोलने के लिए फोन किया और 50 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया। 

'आदिवासी का बेटा हूं, इनकी चाल से...', राज्यपाल के फैसले से पहले आई CM सोरेन की प्रतिक्रिया

आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, साबरमती पर बने 'अटल पुल' का करेंगे उद्घाटन

'पहिले तू हमरा के ठंडा करिए द...', तेजस्वी पर नित्यानंद राय का हमला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -