हेल्थ पर जोर देते नजर आए केजरीवाल, कहा- हर संडे बस 10 मिनट

हेल्थ पर जोर देते नजर आए केजरीवाल, कहा- हर संडे बस 10 मिनट
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेल्थ से जुड़े सभी क्षेत्रों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है और उन्होंने दिल्ली में हेल्थ एजुकेशन, हेल्थ बजट, मोहल्ला क्लिनिक, पॉलिक्लिनिक, अस्पताल समेत तमाम मसलों पर अपनी बात रखीं है. 

राज्य के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, ''दिल्ली सरकार में हेल्थ एजुकेशन में सबसे ज्यादा जोर दिया गया है. हेल्थ सेक्टर में 14% बजट बढ़ाया गया था. 2014-15 में 35000 करोड़ रु का बजट था, जबकि अब 78,000 करोड़ बजट जा पहुंचा है. हर साल 14% हेल्थ को दिया गया है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में इम्प्रोवाइजेशन हुआ है, मोहल्ला क्लिनिक, पॉलिक्लिनिक, अस्पताल में इम्प्रोवाइजेशन हुआ. नए अस्पताल भी निर्मित किए जा रहे हैं.''

सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा डेंगू चिकनगुनिया के प्रति लोगों की जागरुकता पर भी जोर दिया गया है और उन्होंने कहा है कि, ''इस वक़्त आने वाले समय में डेंगू चिकनगुनिया में भारत उन 100 देशों में से हैं, जहां प्रकोप सबसे ज्यादा होता है. पूरे देश में 300% प्रकोप बढ़ गया है. पूरे देश में सबसे ज्यादा मौत 2017 में डेंगू, चिकनगुनिया के कारण हुई. दिल्ली में उल्टा चल रहा है. 2015 में 15867, 2018 में 2798 हो गए. यानी दिल्ली में डेंगू चिकनगुनिया की 3 साल में 80% कमी हुई है. 2015 में डेंगू के कारण 60 मौत हुई, 2018 में 4 मौत हुई. इस साल एक भी मौत नहीं हुई है.'' अरविन्द ने यह भी बताया है कि ''एक सितंबर से हम कैंपेन शुरू कर रहे हैं. 10 हफ्ते, 10 महीने, 10 मिनट डेंगू पर वार होगा. हर संडे आपको सिर्फ घर की चेकिंग करनी है, घर में साफ पानी में डेंगू चेक करना है. 8 दिन से पहले उस पानी को बदलने से यह मुमकिन है. जहां भी पानी जमा है वहां चेकिंग करनी है. पूरी दिल्ली से अपील है हर संडे सिर्फ 10 मिनट देने हैं.''

VIDEO : राहुल गांधी के साथ शर्मनाक हरकत, शख्स ने गले में डाला हाथ और कर लिया किस

गिरिराज ने कहा- इमरान का पिंडदान करवाएंगे, राहुल पर बोले- 100 जूते भी खाया और..'

पूर्व सीएम राणे के भाजपा में शामिल होने पर शिवसेना ने दिया यह बयान

अनुच्‍छेद 370 : खुलकर भारत के समर्थन में आया रूस, अमेरिका को लगाई लताड़

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -