CBSE एग्जाम कैंसिल होने पर केजरीवाल ने जताई ख़ुशी, बोले- छात्रों को बड़ी राहत

CBSE एग्जाम कैंसिल होने पर केजरीवाल ने जताई ख़ुशी, बोले- छात्रों को बड़ी राहत
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के केस बढ़ने के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा निरस्त करने और 12वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि CBSE की परीक्षाएं चार मई से होनी थीं।

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''मुझे खुशी है कि परीक्षाएं रद्द/स्थगित कर दी गईं। यह लाखों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत है। वहीं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि 10वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं और 12वीं की परीक्षाएं ​स्थगित की गई हैं। हालांकि, 12वीं कक्षा के बच्चों के मन में जो चिंता बनी रहेगी, उसे भी दूर किया जा सकता था। मैं आग्रह करता हूं कि 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए।

बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को हुई एक बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। बैठक के बाद एक बयान जारी करते हुए परीक्षाओं के संबंध में लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की गई।

10वीं की एग्जाम रद्द होने पर प्रियंका ने जताई ख़ुशी, बोलीं- 12वीं पर भी अंतिम फैसला

कांग्रेस ने लॉन्च किया अपना डिजिटल TV चैनल, खड़गे बोले - इसके जरिए फैलाएंगे पार्टी के विचार

अलर्ट: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में फिर से उभरा आतंक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -