कोरोना: प्लाज़्मा थेरेपी से हो रहा सुधार, केजरीवाल बोले - मिले सकारात्मक परिणाम

कोरोना: प्लाज़्मा थेरेपी से हो रहा सुधार, केजरीवाल बोले - मिले सकारात्मक परिणाम
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की प्लाज्मा थेरेपी से ट्रीटमेंट के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस थेरेपी का इस्तेमाल कुछ मरीजों पर किया गया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने LNJP हॉस्पिटल के 4 मरीजों पर प्लाज्मा का ट्रायल करके देखा, उसके अब तक के परिणाम उत्साहवर्धक हैं. मंगलवार तक दो मरीज आईसीयू में थे, उनकी हालत नाजुक थी, किन्तु उनकी सेहत में बहुत सुधार हुआ है और आज वो आईसीयू से बाहर आ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के नतीजे यदि अच्छे आए तो आने वाले दिनों में हम और सीरियस मरीजों पर इसका उपयोग करेंगे. अभी हमें केंद्र सरकार से सीमित ट्रायल की ही अनुमति मिली है, लेकिन यदि परिणाम अच्छे आए तो आगे और मरीजों पर ये थेरेपी आजमाएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि जो लोग कोरोना से स्वस्थ होकर गए हैं, वो प्लीज आगे आकर दूसरे लोगों की जान बचाए. केजरीवाल ने कहा कि आप लोग बस फोन कीजिए हम लोग आपके आने-जाने का बंदोबस्त करेंगे,
 
आपको बता दें कि कॉन्वलेसन्ट प्लाज्मा थेरेपी केवल उन्हीं मरीजों का होता है जिन्हें कोरोना से सबसे अधिक खतरा होता है और वो क्रिटिकल सिचुएशन में होते हैं. इसे कोरोना के लिए एक प्रयोगात्मक तरीका कहा गया है. इस थेरेपी के तहत कोरोना वायरस से उबर चुके मरीज से लिया गया ब्लड प्लाज्मा नए मरीजों में इंजेक्ट किया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि स्वस्थ हो चुके मरीज में बनीं कोरोना वायरस एंटीबॉडीज नए मरीज के शरीर में जाकर वायरस को निष्क्रिय कर सकती हैं.

राष्ट्रीय पंचायत दिवस यानी आज पीएम मोदी पंचायत प्रतिनिधियों से करेंगे बात

शेयर बाजार में बिकवाली हावी, 500 अंक लुढ़का सेंसेक्स

लॉकडाउन के बीच राहत भरी खबर, इस राज्य में खुली दुकानें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -