ऑक्सीजन ऑडिट: रिपोर्ट पर घिरे केजरीवाल का इमोशनल ट्वीट- मैं 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा...

ऑक्सीजन ऑडिट: रिपोर्ट पर घिरे केजरीवाल का इमोशनल ट्वीट- मैं 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा...
Share:

नई दिल्ली: ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट पर भाजपा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा, अब उनकी तरफ से ट्‌वीट के जरिए जवाब आया है. अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्‌वीट में लिखा है कि 'मेरा गुनाह यह है कि मैं दो करोड़ लोगों की सांस बचाने के लिए लड़ा. केजरवाल ने नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब आपलोग चुनावी सभा में व्यस्त थे उस वक्त मैं रात-रात भर जागकर मरीजों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहा था, ताकि उनकी सांसें ना उखड़े. मेरा गुनाह यह है कि लोगों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए मैं उनसे लड़ा, गिड़गिड़ाया. लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है. उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है.'

 

बता दें कि, दिल्ली में कोरोना काल के दौरान पैदा हुए ऑक्सीजन संकट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में एक बार फिर रार छिड़ गई है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित एक पैनल की रिपोर्ट को आधार बनाकर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर आज केजरीवाल से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी प्रतिक्रिया दी है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के नेता जिस रिपोर्ट का दावा कर अरविंद केजरीवाल को घेर रहे हैं, ऐसी कोई रिपोर्ट आई ही नहीं है.

मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा इस बारे में झूठ बोल रही है. शीर्ष अदालत ने एक ऑक्सीजन कमेटी बनाई थी, हमने कई सदस्यों से बात की है सभी ने यही कहा है कि उन्होंने कोई रिपोर्ट अप्रूव ही नहीं की है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब कमेटी के सदस्यों ने कोई रिपोर्ट दी ही नहीं है, तो ये कौन-सी रिपोर्ट है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वाले वो रिपोर्ट लाकर दिखाएं, जिसको शीर्ष अदालत द्वारा गठित कमेटी ने अप्रूव किया है. अभी ये पूरा मामला सर्वोच्च न्यायालय में है, ऐसे में इस तरह का षडयंत्र नहीं करना चाहिए.

न्यू साउथ वेल्स से क्वारंटाइन मुक्त यात्रा को और भी बढ़ाया

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: 21 साल की आरती तिवारी को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

सीपीएम के निर्देश पर एमसी जोसेफिन ने महिला आयोग की अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -