नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में लाए गए अध्यादेश पर चुप्पी तोड़ी है। संदीप दीक्षित ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है। संदीप दीक्षित ने कहा कि, 'यह केजरीवाल की विफल सरकार है। वो भ्रष्टाचार के दलदल में बहुत नीचे तक दबे हुए हैं और इसी कारण किसी भी दिन देश के इतिहास में ऐसा हो सकता है कि एक निर्वाचित सरकार का सीएम 8-10 दिनों के लिए जेल जाए।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षितने दावा किया कि, समस्या यह है कि ऐसा कोई और दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है, जो इतना असभ्य हो। आप दिल्ली में किसी से या फिर LG से पूछ सकते हैं, कोई भी सीएम से बात नहीं करना चाहता है, क्योंकि वो खराब भाषा का प्रयोग करते हैं।' बता दें कि, दिल्ली में अधिकारों को लेकर निर्वाचित सरकार और उपराज्यपाल (LG) के बीच खींचतान जारी है। सबसे अधिक विवाद सरकारी अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर हो रहा है। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली की निर्वाचित सरकार के पास ही रहेगा।
इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी कोर्ट ने LG के विषय में कहा था कि उन्हें दिल्ली सरकार के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। मगर, कोर्ट के आदेश के लगभग एक सप्ताह बाद केंद्र सरकार एक अध्यादेश लाइ है। जिसके बाद AAP भड़क उठी है और इस अध्यादेश का खुलकर विरोध कर रही है। इस अध्यादेश के माध्यम से दिल्ली में ग्रुप -ए और दानिक्स कैडर के अधिकारियों के ट्रांसफर और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नेशल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी का गठन कर दिया गया।
'पायलट की यात्रा का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं..', राजस्थान कांग्रेस में क्यों नहीं थम रही रार ?