मैं PM होता तो जेटली को पद से हटा देताः केजरीवाल

मैं PM होता तो जेटली को पद से हटा देताः केजरीवाल
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है। केजरीवाल ने कहा है कि यदि मैं पीएम होता तो जेटली ( वित मंत्री अरुण जेटली) को तत्काल पद से हटा देता। दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे जेटली पर केजरीवाल ने एक और प्रतिघात किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अगर मैं श्री नरेंद्र मोदी की जगह पर होता तो जेटली जी को तत्काल पद से बर्खास्त कर देता।

प्रधानमंत्री के साथ ही पूरी बीजेपी पार्टी जेटली का समर्थन कर रही है। पीएम ने कहा था कि जिस तरह पार्टी के सीनियर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी हवाला कांड के बाद पाख-साफ होकर बाहर आए थे, वैसे ही जेटली भी बाहर आ जाएंगे। बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने भी जेटली का बचाव करते हुए कहा था कि जेटली जी के उपर इल्जाम लगाना उनकी इमानदारी पर सवाल उठाने जैसा है।

ये लोग बेहुदे है, जिन्हें राजनीतिक शिष्टाचार भी नही पता। जेटली का कहना है कि आप द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण मेरी छवि धुमिल हुई है। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि खेल संगठन में राजनीति से जुड़े लोगो को नही होना चाहिए।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -