नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े परिसरों पर आज (बुधवार) को आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी के बाद से इस मामले में भी राजनैतिक बहसबाजी शुरू हो गई है. इस मामले में हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरते हुए उनपर तंज कैसे है .
शिवराज पर AAP का आरोप, फर्जी तरीके से बाटें 2300 करोड़ के ठेके
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस मामले में अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. अपने इस ट्वीट में केजरीवाल ने केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए सवाल किया है कि केंद्र सरकार नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों से दोस्तों जैसा व्यवहार करती है तो फिर हमारे साथ छापेमारी जैसी वारदात क्यों ?
इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा है कि मोदी जी, आपने मुझ पर सत्येन्द्र पर और मनीष पर भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? क्या उस रेड में आपको कुछ मिला? नहीं न, तो अगली रेड करने के पहले कम से कम दिल्ली की जनता से उनके द्वारा चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए .
ख़बरें और भी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अब लगा टैक्स चोरी का आरोप
'आप' सांसद के खिलाफ डीडीआर दर्ज, खेत में फैलाए थे अफीम के बीज
हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग करने गए 16 ट्रेकर्स 11 दिनों से लापता, विदेशी भी शामिल