मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज हो गई है। 14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के पश्चात् फैसला सुरक्षित रख लिया था। पिछली सुनवाई के चलते एनसीबी ने अदालत से कहा था कि आर्यन खान 20 वर्ष की आयु से ही ड्रग का सेवन कर रहा है।
इसके साथ ही NCB का कहना था कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स संग सम्पर्क हैं। शाहरुख खान के प्रशंसक अदालत के बाहर जमा हैं तथा आर्यन खान के जमानत की मांग कर रहे हैं। वही आर्यन खान की जमानत याचिका आज चौथी बार भी खारिज हो गई है। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट तथा मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आर्यन के पास से कुछ भी जब्त नहीं किया गया है मगर उसके दोस्त के पास से ड्रग्स प्राप्त हुए हैं। ऐसे में एनसीबी को शंका है कि आर्यन ड्रग रैकेट का भाग हो सकता है। आर्यन की चैट से NCB को बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि जिस दिन रेड पड़ी थी उस दिन ऐसी खबरें थीं कि आर्यन आंखों के लेंस रखने वाले बॉक्स में ड्रग्स छुपाकर ले गया था।
मानहानि का केस दर्ज होने पर बोली शर्लिन चोपड़ा- शिल्पा शेट्टी ने फोन पर धमकाया, अगर...
पहली बार दुनिया के सामने आई सनी देओल की सगी बहनों की तस्वीर, यहां देंखे पोस्ट
शाहिद कपूर की पत्नी ने उड़ाया अमेरिकन रैपर 'Kanye West' का मजाक, जानिए क्यों?