नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जाति जनगणना कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कांग्रेस के लिए सियासत नहीं है। यह उनके जीवन का मिशन है तथा वे इसे नहीं छोड़़ेंगे। उन्होंने चेतावनी वाले अंदाज में कहा कि कोई भी ताकत जाति जनगणना कराने से उन्हें नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही ऐसा किया जाएगा तथा ये उनकी गारंटी है।
राहुल गाँधी ने कहा, “ये मेरे लिए राजनीति नहीं है। ये मेरे लिए लाइफ मिशन है। इसे मैं छोड़ने वाला नहीं हूँ। मैं गारंटी से बोल रहा हूँ… आप लिख लो…. आप लिख लो… जाति जनगणना को कोई शक्ति नहीं रोक सकती है। जितनी तेजी से इसे रोका गया, उतनी फोर्स से ये वापस आई। हिंदुस्तान के 90 प्रतिशत लोगों को ये बात समझ में आ गई है।” आगे उन्होंने कहा, “भले वो आज खुलकर कह नहीं रहे हैं, किन्तु ये बात उनको समझ आ गई है कि हिंदुस्तान के संस्थागत ढाँचा में… हिंदुस्तान की इकॉनोमी में… हिंदुस्तान के ज्यूडिशियरी में… उनकी कोई जगह नहीं है तथा देश 90 प्रतिशत उनका है। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, पहला काम जाति जनगणना होगा। अब आपको ये जो 90 प्रतिशत हैं, उन्हें बताना आपका (सभा में मौजूद लोगों का) का काम है।”
‘सामाजिक न्याय सम्मेलन’ में बोलते हुए राहुल गाँधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को क्रांतिकारी मैनिफेस्टो बताया है। मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “इनकी कंपनी में स्टेकहोल्डर्स कौन हैं? इनकी कंपनी में बड़े-बड़े पत्रकार हैं, एंकर हैं… मैंने इनके नाम निकाले। इनमें 95 प्रतिशत वाले लोग हैं ही नहीं। एक OBC एंकर नहीं है, एक दलित एंकर नहीं है, एक दलित एंकर नहीं है।” इसी प्रकार ज्यूडिशियरी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “हमने कहा कि जब मीडिया में कोई नहीं है तो ज्यूडिशियरी को देखते हैं। उच्च न्यायालय के कुल 650 जज हैं। 90 प्रतिशत आबादी वालों की इसमें हिस्सेदारी केवल 100 की है और वो भी छोटे-छोटे। जब तक आप सर्वोच्च न्यायालय में पहुँचोगे, तब तक ख़त्म।” उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि इन लोगों के साथ कितना अन्याय हो रहा है।
राहुल गाँधी ने पिछड़े शब्द को खत्म करने की बात बोलते हुए कहा, “ये शब्द मुझे अच्छा नहीं लगता है। सबसे पहले हमें इसे समाप्त करना है। बीजेपी की पूरी मूवमेंट आपकी हिस्ट्री को मिटाने का है। एक प्रकार से आपको पिछले हुए वक़्त से काट दिया गया है। आपकी हिस्ट्री फूले जी हैं, आंबेडकर जी हैं। मगर यह बहुत चुने हुए लोगों की हिस्ट्री है… दो-तीन-चार लोगों की हिस्ट्री।” राहुल गाँधी ने कहा, “फूलेजी जैसे करोड़ों लोग थे, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी खून-पसीना दिया। उनकी कोई बात नहीं करता।” उन्होंने यहाँ तक कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में 90 प्रतिशत वालों की केंद्रीय भूमिका थी। आजादी की लड़ाई पिछड़ा, दलित एवं आदिवासी ने लड़ी, मगर उनकी कोई बात नहीं करता। राममंदिर की चर्चा करते हुए राहुल गाँधी ने कहा, “राम मंदिर बन गया एवं उसमें हमारा एक आदमी नहीं दिखा।” बता दें कि राहुल गाँधी भले ही दावा करें कि राम मंदिर की टीम रामेश्वर चौपाल भी हैं, जो स्वयं दलित हैं। इस प्रकार राहुल गाँधी ने झूठा एवं कई भ्रामक इल्जाम बीजेपी सरकार पर लगाए।
11वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों ने स्कूल पर लगाए आरोप
'ट्रैफिक सिग्नल पर 30 दिन करो काम…', HC ने सुनाया अनोखा फैसला