हैदराबाद : एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए अपना पर्चा भरा है और घोषणा की है कि उनके पास 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। ओवैसी द्वारा सोमवार को दायर हलफनामे के अनुसार, उनके पास 12 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और एक करोड़ सड़सठ लाख रुपये मूल्य की चल संपत्ति है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ EC की अहम् बैठक, फर्जी पोस्ट्स पर लगेगी लगाम
देनदारी भी है बकाया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके अलावा ओवैसी पर नौ करोड़ तीस लाख रुपये की देनदारी भी है। उनके पास दो लाख रुपये की नकद राशि है। वर्ष 2017-18 के दौरान उनकी आय 10,01,080 रुपये थी। वर्ष 2016-17 में उनकी आय 13,33,250 थी। उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन एक भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है।
शोक में डूबे मथुरा के ये 32 गांव, पर्रिकर ने सड़क और पेयजल के इंतज़ाम के लिए दिए थे 5 करोड़
एआईएमआईएम का गढ़ है हैदराबाद
जानकारी के लिए बता दें ओवैसी लोकसभा में लगातार चौथी बार निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। वे हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हैदराबाद सीट को एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है। ओवैसी से पहले उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन दो दशक तक इसी सीट से सांसद रहे। 2004 में सुल्तान सलाहुद्दीन ने अपने बेटे असदुद्दीन के लिए हैदराबाद सीट छोड़ दी थी तभी से ओवैसी लगातार यहां से सांसद हैं। ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा के सदस्य हैं।
लोकसभा चुनाव: शरद पवार को बड़ा झटका, करीबी नेता होंगे भाजपा में शामिल
प्रियंका की गंगा यात्रा पर भाजपा का कटाक्ष, कहा- गाँधी परिवार के लिए पिकनिक है चुनाव