बेंगलुरु: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा के दौरान पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। जी हाँ, सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। जी दरअसल ओवैसी के मुंह से हमेशा बीजेपी के लिए कठोर शब्द ही लोगों ने सुने हैं और ऐसे में अब जब उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है तो हर व्यक्ति यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर ऐसा क्यों? आपको बता दें कि कर्नाटक के हुमनाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस या जेडीएस में मुसलमानों का कोई सम्मान नहीं है। मुस्लिम बिरादरी पार्टियों के वोट की एटीएम मशीन बन गए हैं।'
LIVE : Barrister @asadowaisi addresses Jalsa Rahmatul-Lil-Aalameen | Humnabad | 2022#milad #mawlid #prophetforall https://t.co/wZhW9vy2BA
— AIMIM (@aimim_national) October 22, 2022
दिवाली पर गहलोत सरकार ने दिया बेटियों को बड़ा गिफ्ट
वहीं वह आगे कहते हैं कि पिछले आठ वर्षों में देश के राजनीतिक परिदृश्य को इतना बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। आज धर्मनिरपेक्ष दल भी अब मुसलमानों के मुद्दों को नहीं उठाते हैं। इसी के साथ कर्नाटक के हुमनाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'पीएम मोदी ने पिछले आठ वर्षों में देश के राजनीतिक परिदृश्य को इतना बदल दिया कि आज धर्मनिरपेक्ष दल भी मुसलमानों के मुद्दों को नहीं उठाते हैं।'
इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'अब भारतीय राजनीति में मुसलमानों का कोई महत्व नहीं है। मुस्लिम राजनीतिक दलों के लिए एटीएम मशीन बन गए हैं जो केवल समुदाय से वोट मांगते हैं।' इसके अलावा ओवैसी ने कहा, 'लेकिन आपको सोचना चाहिए कि आप राजनीतिक दल अपने साथ चाहते हैं या अल्लाह…कोई भी आपके साथ नहीं है।'
16 हजार से भी कम में मिल रही ये बाइक, आज ही ले आए अपने घर
आगे उन्होंने कहा कि मुसलमानों पर अत्याचार के मुद्दे पर कोई नहीं बोलता। मुसलमान अदृश्य हो गए हैं। 'क्या आपको इन पार्टियों से कुछ मिल रहा है? अगर आपको लगता है कि मैं गलत हूं, तो आप नेता बन जाइये और मैं आपके लिए काम करूंगा। लेकिन याद रखें कि आप बिलकिस बानो को क्या जवाब देंगे? क्या वह आपकी बेटी नहीं है जिसके बलात्कारियों को सरकार ने रिहा कर दिया है। भाजपा और धर्मनिरपेक्ष दल खामोश बैठे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह अम्बेडकर की भूमि है। हमने अपने खून और पसीने से भूमि को मुक्त किया है। मुसलमानों ने सबसे अधिक बलिदान दिया और उस समय कोई आरएसएस नहीं था, कोई भाजपा नहीं थी। वे सभी बाद में आए और नायक बन गए जबकि अपना खून बलिदान करने वाले शून्य हो गए 1925 के बाद जो आए, वे आजादी नहीं लाए।'
वहीं मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा, 'आप पहले उस कमीशन को खत्म करें जो आपकी पार्टी को दिल्ली में मिल रहा है, पीएम मोदी कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा।'
Video: विजयवाड़ा में पटाखा स्टॉल में लगी आग, दो की मौत
आपस में भिड़ी 'साउथ की सनी लियोनी' और 'हरियाणा की शकीरा', मचा धमाल