हैदराबाद: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच सियासी सरगर्मी जारी है. एक ओर जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की है, तो वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि शिवसेना के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिना भी सरकार बनाने के आंकड़े हैं.
इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की सियासत पर तंज कसा है. ओवैसी ने कहा है कि उद्धव ठाकरे दो घोड़ों पर सवारी करना चाहते हैं. लोगों को मूर्ख ना बनाएं. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा है कि उद्धव ठाकरे यदि मुख्यमंत्री पद चाहते हैं तो दो घोड़ों पर सवारी नहीं कर सकते.
ओवैसी ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि उद्धव ठाकरे पीएम मोदी से घबरा गए हैं. वहीं शिवसेना-भाजपा गठबंधन के ढाई-ढाई साल सीएम पद पर रहने वाली बात पर भी ओवैसी ने हमला बोला. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह 50-50 क्या है, क्या यह कोई नया बिस्किट है. ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम ना तो शिवसेना का समर्थन करेगी और ना ही भाजपा का समर्थन करेगी.
सोनिया गाँधी से मिलेंगे NCP प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र की सियासी हालत पर करेंगे चर्चा
कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, कही ये बात
अमेरिका की एनुअल टेररिज्म रिपोर्ट में खुली पाकिस्तान की पोल, हुआ ये बड़ा खुलासा