लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. बीते दिनों AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया था. अब ओवैसी अपने बयान से पलट गए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'योगी आदित्यनाथ को व्यक्तिगत तौर पर चैलेंज देने की बात नहीं है, बल्कि बात सियासी विरोध की है, हम यदि विरोध में हैं तो हम यही तो कहेंगे कि हम की सरकार नहीं बनने देंगे.' उन्होंने आगे कहा कि, 'गठबंधन को लेकर हम भागीदारी मोर्चा में हैं और ओमप्रकाश राजभर सभी पार्टियों को अपने साथ जोड़ रहे हैं.'
समाजवादी पार्टी (सपा) सहित विपक्ष के आरोपों पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'हम साथ लड़ेंगे, आपको क्यों लगता है कि हम भाजपा की B टीम हैं, आप सभी लोग एक साथ चश्मे से देखते हैं, यह बात दूसरी पार्टियों पर लागू नहीं होती क्या?' बता दें कि बीते दिनों ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वह किसी भी हालत में योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम नहीं बनने देंगे. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा था कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, इसके लिए पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ओवैसी के चैलेंज पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, 'ओवैसी बड़े नेता हैं, वे पूरे देश में प्रचार करते हैं. उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन हासिल है, किन्तु वे यूपी के अंदर भाजपा को चैलेंज नहीं कर सकते. भाजपा अपने मुद्दों, मूल्यों के साथ चुनावी मैदान में रहेगी. हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं.'
वरुण को नहीं मिली 'टीम मोदी' में जगह, मेनका गांधी बोलीं- कितनों को जगह बनाएँगे PM
जो बिडेन ने छात्र वीजा की समय-सीमा के ट्रम्प के प्रस्ताव को किया रद्द
मोदी की संशोधित कैबिनेट ने महामारी से निपटने के लिए इतने करोड़ रूपए की दी मंजूरी