नई दिल्ली : इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक के खिलाफ यूरोप ने जंग छेड़ रखी है हालांकि आईएसआईएस विश्व के अन्य आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देशों में आतंक का गदर मचाने के प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तो स्वयं उसके सिर पर मौत मंडरा रही है। बावजूद इसके वह उलजूलुल धमकियां देने में लगा हुआ है। इस बार आॅल इंडिया मजलिस-ए-मुसलमीन एमआईएम के नेता असदुद्दीन औवेसी द्वारा दावा किया गया कि खौफनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने उन्हें धमकी दी गई है।
ओवैसी के अनुसार ISIS ने उन्हें ISIS के खिलाफ न बोलने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए ताकतवार है क्योंकि इसके पीछे अमेरिका है। मगर यह एक शैतानी ताकत है।
उल्लेखनीय है कि ओवैसी अपने तल्ख बयान के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम द्वारा भी आईएसआईएस द्वारा धमकी दिए जाने की बात कही जा चुकी है।