हम आपको बता दें हींग एक ऐसी औषधि है, जिसका इस्तेमाल भारतीय घरों में खाना बनाने में भी किया जाता है। हींग का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी रखता है। खाने में इसका इस्तेमाल करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकती है।
दुनिया का सबसे अनोखा हेल्थ सेंटर, जहां क्रूड ऑयल से होता है इलाज
इस तरह हींग पहुंचाएगा फायदे
आपको बता दें हींग का सेवन करने से प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट आसानी से पच जाते हैं। हींग में पेट की गैस को खत्म करने की विशेष शक्ति होती है। हींग को काले नमक के साथ खाने से पाचन शक्ति तीन गुना बढ़ती है और हाजमा भी अच्छा हो जाता है। अगर आपके दांत में दर्द हो रहा है तो आप दर्द वाली वजह पर कपूर के साथ हींग रख लें या फिर गर्म पानी में हींग मिला कर कुल्ली करें।
आयुष्मान योजना को लेकर आप सरकार और केंद्र में जंग तेज, अब हर्षवर्धन ने केजरीवाल को लिखा पत्र
और भी होते है कई लाभ
इसी के साथ हींग को घी में सेंक कर और फिर उसे पीसकर गर्म पानी में मिला लें। इसके बाद इस लेप को दर्द वाली जगह पर लगाएं, इससे आपको दर्द में राहत मिलेगी। अपने खाने में हींग मिलाकर खाने से मलेरिया से बचा जा सकता है। इसके अलावा अगर आपको बुखार हुआ है तो एक चम्मच अदरक के रस में हींग मिलाकर खा लें। इससे आपको फायदा होगा।
इस तरह लौकी के सेवन से मिलेंगे चमत्कारी फायदे