लखनऊ : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है। आज जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम एक संदेश एक घंटे का टीवी कार्यक्रम शुरू किया वैसे ही अखिलेश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कटाक्ष किया। अखिलेश ने पीएम के इस कार्यक्रम को देश की जनता का ध्यान जमीनी मुद्दों से हटाकर आसमान की ओर भटकाना बताया।
प्रियंका की इंदिरा से शक्ल मिलने पर बयान,...तो चीन में हर घर में राष्ट्रपति होता : BJP नेता
अखिलेश ने लिखा कुछ ऐसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि- आज पीएम मोदी ने खुद को एक घंटे का टीवी और देश का ध्यान जमीनी मुद्दों बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा से दूर कर आसमान की ओर इशारा करने में लगा दिया। लिखा कि यह आपकी सफलता है, इसके लिए बधाई। भारत को सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद।
आखिरकार जेल से रिहा हुए पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज, जानिए क्या है कारण ?
जेटली ने कहा था कुछ ऐसा
वही इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बहुत समय पहले से हमारे वैज्ञानिकों की इच्छा थी और उनका कहना था कि हमारे पास ये क्षमता है लेकिन उस समय की सरकार हमें ये करने की अनुमति नहीं देती थी। जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रहना चाहिए कि उनसे जुड़ी कहानियों के पद चिह्न बहुत लंबे हैं और कहीं न कहीं ये पद चिह्न मिल ही जाते हैं।
नाराज BJP सांसद ने दिया इस्तीफा, अखिलेश की मौजूदगी में थामा सपा का दामन
BJP प्रत्याशी के विवादित बोल, कहा-पैरों में नहीं बूथ लूटने वाले के सीने में गोली मारो'
राम माधव का बड़ा बयान, कहा- जम्मू व लद्दाख में सभी सीट पर जीतेगी BJP