हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें ‘नफरत भरे भाषण’ देने वाले व्यक्ति के तौर पर प्रस्तुत किया जाता है या किसी विशेष तबके की नुमाइंदगी करते दर्शाया जाता है.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम तय, इस तारिख को होगा मतदान
ओवैसी ने कहा है कि एक सांसद के तौर पर मिली हुई जिम्मेदारियां पूरी करने पर ध्यान होने की वजह से वे इन चीजों की जरा भी परवाह नहीं करते. यहां आयोजित किए गए एक कार्यक्रम ‘टॉक विद असद’ में ओवैसी ने कहा है कि यहां तक कि मेरे शुभचिंतकों ने भी इस बात पर चिंता जताई है कि आपको एक विशेष छवि में बांध दिया गया है. किन्तु जहां तक मेरा मानना है तो मैं यहां अपनी छवि बनाने या बिगड़ने के लिए नहीं आया.
लोकसभा चुनाव: बिहार का पेंच सुलझाने के लिए कांग्रेस करेगी राजद से चर्चा
ओवैसी ने कहा है कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे विरोधी मुझे किस छवि में पेश करते हैं. ओवैसी ने कहा है कि सबसे बड़ी बात है कि मेरा अंतर्मन पूरी तरफ साफ है. मैं वही कार्य करना चाह रहा हूं, जो मुझे बतौर सांसद सौंपे गए हैं. उन्होंने कहा है कि एक सांसद होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात होती है.
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम, जानिए राज्यवार मतदान की तिथि
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम तय, निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता में किया ऐलान