नई दिल्ली : विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने 143 विज्ञापनों को लेकर विज्ञापनदाताओं की खिचाई की है इसमें एपल, कोका कोला इंडिया, भारती एयरटेल जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल है.
बताते चले एपल का ‘आईफोन-सात प्लस वैरिएंट’ के रूप में ‘आईफोन-सात’ को दिखाने वाले विज्ञापन सहित विभिन्न कंपनियों के 143 विज्ञापन हैं जिस पर भारतीय विज्ञापन के एएससीआई ने आपत्ति जताई है. वही एएससीआई को ग्राहक शिकायत परिषद को जनवरी माह के समय से मोबिक्विक, एचयूएल, अमूल, ओपेरा, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक और पेरनोड रिकॉर्ड की कंपनियों के खिलाफ 191 शिकायतें मिल चुकी है.
वही एएससीआई को कोका कोल इंडिया के थम्स अप के प्रचार की शिकायत मिली है जिसमे शीतल पेय कंपनी ने एक सवार को सामान्य सड़कों पर लोगों के सामने करतब करते हुये दिखाया गया है. जोकि एक खतरनाक कारनामे को प्रोत्साहित कर रहा है.
नवाचार में भागीदारी से प्रभावित हैं नोकिया कम्पनी