सुरों की मल्लिका कही जाने वाली आशा भोसले ने अपनी आवाज़ से हर किसी को दीवाना बनाया है। आशा को आज फिल्म इंडस्ट्री में सभी पसंद करते हैं और तो और लोग उन्हें ‘आशा ताई’ के नाम से बुलाते हैं। जब आशा ने अपने करियर की शुरुआत की तब उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन आज फिल्मी दुनिया में उनका ही उनका नाम है। अपने फ़िल्मी सफर में उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं जो आपने सुने ही होंगे।
ख्यातनाम गायिका आशा भोसले जी यांना २०२० सालचा महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार जाहीर झाला आहे. मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या अध्यक्षतेखालील महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार निवड समितीच्या बैठकीत हा निर्णय झाला. निवडीनंतर मुख्यमंत्र्यांनी आशाताईंचे अभिनंदन केले.@ashabhosle
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) March 25, 2021
उन्होंने केवल हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषाओं में गाने गाएं हैं। आज भी आशा की सुरीली आवाज लोगों के जेहन में बसी हुई है। वैसे इन सभी के बीच एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक आशा भोसले को 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020' से सम्मानित किया जाने वाला है। यह फैसला आज यानी गुरुवार को हुई पुरस्कार समिति की बैठक में लिया गया। खबरों के अनुसार इस बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की।
नमस्कार. माझी बहिण आशा भोसले हीला २०२० सालचा अत्यंत मानाचा “महाराष्ट्र भूषण “ पुरस्कार जाहीर झाला आहे त्याबद्दल मी आशाचे मन:पूर्वक अभिनंदन करते आणि तिला आशिर्वाद देते. pic.twitter.com/IcSFKFAA8F
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 25, 2021
अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस की तरफ से ट्वीट किया गया है और उसमे कहा गया- "प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को वर्ष 2020 के लिए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री भूषण बालासाहेब ठाकरे की अध्यक्षता में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने आशाताई को बधाई दी।" आपको हम यह भी बता दें कि आशा भोसले सुरों की कोकिला लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं। इसी के साथ आशा ताई मशहूर क्लासिकल सिंगर दीनानाथ मंगेशकर की बेटी हैं। आज आशा भोसले के तीन बच्चे हैं इनमे दो बेटे हेमंत, आनंद और एक बेटी वर्षा भोसले हैं।
तमिलनाडु चुनाव: चुनावी ड्यूटी से हटाए गए तिरुचिरापल्ली के डीएम-एसपी, बरामद हुए थे 1 करोड़ नकद
गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेकर कंगना ने शुरू की अपनी इस फिल्म की शूटिंग
भारत में लॉन्च हुए वीवो X60 सीरीज के स्मार्टफोन्स, जानिए क्या है कीमत