इस सीरीज में दो खिलाड़ियों को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार, जाने कारण

इस सीरीज में दो खिलाड़ियों को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार, जाने कारण
Share:

नई दिल्लीः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज सीरीज 2 - 2 से बराबर रही। आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शऩ करते हुए ऑस्ट्रेलिया को इतिहास रचने से रोक दिया। इस सीरीज में दोनो टीम के एक-एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिडिल ऑर्डर बैट्समैन स्टीव स्मिथ ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया, जबकि इंग्लैंड की ओर से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला। इन दोनों खिलाड़ियों की ही वजह से ये एशेज सीरीज काफी रोमांचक रही।

बेन स्टोक्स ने अकेले दम पर एक मैच इंग्लैंड की टीम को जिताया था। मार्च 2018 के बाद एक साल के बैन के बाद लौटे दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज की 7 पारियों में 110.57 के औसत से 774 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल और 3 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा एक मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक भी जड़ा था। इसी फॉर्म के चलते स्टीव स्मिथ ने आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी नंबर वन वाली कुर्सी फिर से हासिल कर ली। इंग्लैंड की टीम को जुलाई में वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस एशेज सीरीज की दस पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 441 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने कुल 8 विकेट झटके। इसी परफॉर्मेंस के आधार पर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की तुलना कुमार संगकारा और ब्रायन लारा से की

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को दी चेतावनी

लद्दाख को क्रिकेट एकेडमी की सौगात, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -