जयपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि देश के इतिहास में उनका नाम ‘गुमराह करने वाले प्रधानमंत्री’ के रूप में दर्ज होगा। गहलोत राजस्थान के इस आदिवासी बहुल इलाके के विख्यात बेणेश्वर धाम में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
अपने ही मंत्रियों को सीएम अमरिंदर सिंह ने दे डाली ऐसी चेतावनी
कुछ ऐसा बोले गहलोत
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार मोदी पर मुद्दा आधारित राजनीति नहीं करने का आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा, 'मोदी जिस प्रकार से बोलते हैं। देश को गुमराह करने वाले प्रधानमंत्री के रूप में आने वाले इतिहास में इनका नाम दर्ज होगा। यह मैं कह सकता हूं। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की एक गरिमा होती है बोलने की। प्रधानमंत्री बोलते हैं तो आम जनता के दिल को छूने वाली बात होनी चाहिए। मुद्दा आधारित राजनीति होनी चाहिए। मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, यह भी एक जुमला है।
आज डिंपल यादव के लिए वोट मांगेंगी मायावती, जनसभा को करेंगी संबोधित
पीएम मोदी ने भी साधा था निशाना
इसी के साथ इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत के गृहनगर जोधपुर में चुनावी सभा की और वंशवाद को लेकर गहलोत पर हमला बोला। मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसके साथियों के पास नीचे से ऊपर तक सिर्फ वंशवाद है। यह वंशवाद यहां जोधपुर सीट पर तो और खुलकर है। इसलिए राष्ट्रवाद पर बात करने से इनको डर लगता है।
आज यूपी दौरे पर अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित
आज वाराणसी में रोड-शो करेंगे पीएम मोदी, गंगा आरती में भी होंगे शामिल
चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे शाह, कांग्रेस पर साधा निशाना