इस गाड़ी से करेगें जवान आतंकियों का नाश, जाने इसके सुरक्षा फीचर

इस गाड़ी से करेगें जवान आतंकियों का नाश, जाने इसके सुरक्षा फीचर
Share:

देश में आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे, इस हमसे के दौरान हमारे कई जवान शहीद हो जाते हैं। खास कर नक्सल प्रभावित इलाकों में बारूदी सुरंगों के जरिए हमारे जवानों को अब तक काफी नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए देश की ऑटोनिर्माता कंपनियां जैसे महिंद्रा, टाटा व अशोक लेलैंड ऐसे वाहनों को तैयार करती रही हैं जिससे हमारे जवानों सुरक्षित रहेगें। 

आपको बता दे कि हाल ही में चेन्नसई में आयोजित ग्लोबल कांफ्रेंस में अशोक लेलैंड ने एक ऐसे वाहन पेश किया हैं। ये गाड़ी देश के जवानों को पूरी तरह से सुरक्षित साथ ही दुश्मनों से लड़ने मे सहायता करेगा। आइए आपको बताए अशोक लेलैंड के MBPV 4*4 (ARMOURED)  वाहन के बारे में, 

फीचर-
1.इसमें ड्राइवर के साथ आगे दो जवान बैठ सकते हैं, जबकि पीछे 8 जवानों के बैठने की जगह है। 
2.पीछे की सीटिंग ऐसी है जिसमें बैठने वाले जवानों का मुंह एक दूसरे से अपोजिट रहेगा और वो अपनी सीटों के सहारे इस आर्मर गाड़ी के दीवार पर बने दोनों साइड के झरोखों से अपनी पोजीशन ले सकते हैं। 
3.यह एक बुलेट प्रूफ गाड़ी है जो लैंडमाइनिंगग के दौरान भी सुरक्षित रहेगी। 
4.यह गाड़ी नक्सल इलाकों में अपनी उपयोगिता साबित कर सकती है। 
5.इस गाड़ी को पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स व ‌मिलिट्री को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका कुल वजन 10 हजार किलोग्राम का है। 
6.इसमें 6 सिलेंडर, इनलाइन, 4 स्ट्रोयक इंजन लगा है। 
7.जो कि 135 केडब्ल्यू  की शक्ति 2400 आरपीएम पर तथा 660 एनएम का टॉर्क 1200-1900 आरपीएम पर प्रदान करता है। 
8.इसकी कुल लंबाई 6970 मिलीमीटर, चौड़ाई 2500 मिलीमीटर, ऊंचाई 3000 मिलीमीटर व व्हीलबेस 3607 मिलीमीटर का है।    
9.इसे कंपनी अपने इंदौर प्लांडट में बनाती है। 
10.जल्द ही इस गाड़ी को पुलिस व आर्मी को सप्लाई करना शुरू किया जाएगा। शुरू में कुछ ऑर्डर इस गाड़ी के लिए मिल चुके हैं। 

 

जानिए कहा लांन्च होगी उड़ने वाली कार, क्या है खास

TVS की नई स्पोर्ट्स बाइक Akula 310 जून में होगीं लांच, जाने खासियत

पंजाब में बजाज मोटर्स के सब-डीलर्स ने किया हड़ताल, जाने कारण

हुंडई एक्सेंट फेसलिफ्ट का पढ़े रिव्यू

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -