हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने मार्च महीने में हुई बिक्री के आकड़े जारी किए हैं। इस आकड़े के मुताबित मार्च की बिक्री में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। कंपनी के मुताबित मार्च महीने में करीब 18,682 यूनिट्स वाहनों कि बिक्री की हैं। जबकि पिछले साल मार्च महीने में हुई बिक्री 16,702 यूनिट्स रही थीं।
आपको बता दे कि बढ़ोत्तरी के साथ-साथ लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 1 प्रतिशत की गिरावट नजर आई हैं। कंपनी के मुताबित मार्च 2017 में 3,424 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 3,462 यूनिट्स की बिक्री की थीं।
इसके अलावा मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में भी 3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में 1,13,296 यूनिट्स बिक्री रही, वही वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी कि ब्रिकी 1,09,762 यूनिट्स थी। मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 15,258 यूनिट्स के साथ 15 प्रतिशत उछाल आया।
जाने कैसी होगी होंडा की नई जैज
हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई हुंडई कोना, जाने खासियत
अमेरिकन एसयूवी ने ट्रेलपास का कॉन्सेप्ट किया पेश