इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आए दिन सरकार पर निशाना साधते हुए देखा जा रहा है. ऐसे में उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा है कि, ''महाराष्ट्र में हम डिसीजन मेकर नहीं हम केवल सरकार का सपोर्ट कर रहे हैं.'' वहीं अब राहुल गांधी के इस बयान पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट सामने आए हैं. ऐसे में अब इस बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी टिप्पणी की है. जी दरअसल हाल ही में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उनपर निशाना साधा और कहा कि, ''फिर सरकार में क्या झक मार रहे हो.''
We are not the key decision maker in Maharashtra .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 26, 2020
तो फिर सरकार में रहकर झक मार रहे हो या फिर सरकार सरकार खेल रहे हो ! #CongDumpsMaharashtra pic.twitter.com/ePVm3JCt8w
जी दरअसल बीते मंगलवार को राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ''हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन दे रहे हैं. लेकिन हम वहां महत्वपूर्ण फैसले नहीं ले सकते. हम की-डिसीजन मेकर नहीं हैं.'' ऐसे में यह देखने के बाद अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है. वैसे आप जानते ही होंगे कि अशोक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं. इस बार अशोक ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
जी दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ''हम महाराष्ट्र में प्रमुख निर्णय निर्माता नहीं हैं.तो फिर सरकार में रहकर झक मार रहे हो या फिर सरकार सरकार खेल रहे हो !'' इस समय अशोक के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आप सभी को बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं इस दौरान राहुल ने कहा कि ''लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका है, देश इसके नतीजे भुगत रहा है.'' केवल इतना ही नहीं बल्कि आगे राहुल ने यह भी कहा कि, ''चार फेज के लॉकडाउन के बाद भी वे नतीजे नहीं मिले जिनकी उम्मीद प्रधानमंत्री कर रहे थे.''
चुलबुल पांडे से लेकर छेदी सिंह तक का अब नजर आएगा एनिमेटेड अवतार
इंटरनेट पर छाया दीपिका-रणबीर का डांस वीडियो
ईद पर सौतेली माँ ने दी थी इरा खान को साड़ी, जल्दबाजी में पहनी उल्टी