काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani), आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) की वापसी के बाद युद्धग्रस्त मुल्क को छोड़कर पलायन कर गए हैं. गनी राजधानी काबुल (Kabul) से रूस के एक विशेष विमान के माध्यम से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे पहुंचे. लेकिन ताजिकिस्तान सरकार ने उन्हें लैंडिंग की इजाजत नहीं दी. इसके बाद अफगानी राष्ट्रपति ने खाड़ी देशों का रुख किया.
अशरफ गनी अपने परिवार सहित 51 लोगों के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. UAE सरकार ने उनके देश में होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्हें मानवीय आधार पर देश में पनाह दी गई है. बता दें कि अशरफ गनी के साथ उनका पूरा परिवार, अफगानिस्तान के NSA मोहिब और अफगानिस्तान टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) भी UAE पलायन कर गए हैं.
बताया गया है कि गनी के परिवार के सदस्यों में उनकी पत्नी रुला एफ सद्दाह गनी, उनकी बेटी मरियम और बेटा तारिक गनी भी UAE में हैं. इस बात की जानकारी मिली है कि विशेष विमान कुल 51 लोग UAE पहुंचे हैं. वहीं, अशरफ गनी पर आरोप लग रहे हैं कि वे अपने साथ 169 मिलियन डॉलर (तक़रीबन 1250 करोड़ रुपये) लेकर भागे हैं. बता दें कि गनी ने पहले ही कह दिया था कि तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से उनकी जान को खतरा है.
कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को ऑस्ट्रेलिया में दिया जा रहा है ये ऑफर
सऊदी अरब ने स्वास्थ्य पासपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय उपयोग को सुगम बनाने के लिए किया IATA के साथ सौदा
Video: क्या अफगानी महिलाओं को मिलेंगे लोकतान्त्रिक अधिकार ? सवाल सुनकर हंस पड़ा तालिबानी आतंकी