नसीरुद्दीन शाह के बचाव में उतरा ये अभिनेता, कही हैरान करने वाली बात

नसीरुद्दीन शाह के बचाव में उतरा ये अभिनेता, कही हैरान करने वाली बात
Share:

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता आशुतोष राणा ने हाल ही में नसीरुद्दीन शाह का बचाव किया है और इसके बाद से ही वो चर्चाओं में आ गए हैं. हाल ही में आशुतोष ने कहा है कि, 'हमें उन्हें सुनना चाहिए.' इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि, 'हर किसी को अपनी बात कहने का हक है. किसी का सामाजिक ट्रायल नहीं होना चाहिए.'

आपको बता दें कुछ दिन पहले ही अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने देश के हालात को लेकर दिए बयान के कारण लोगों की आलोचनाओं के सामना किया था. अब उनके बयान को लेकर आशुतोष राणा ने शाह का बचाव किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'अपनी बात रखने पर किसी का सामाजिक ट्रायल नहीं होना चाहिए. सभी लोगों को अपने मन की बात कहने का हक है. अगर हमारे भाई या दोस्त कुछ कहते हैं तो न सिर्फ हमें उन्हें सुनना चाहिए, बल्कि उस पर विचार भी किया जाना चाहिए.'

आशुतोष ने आगे ये भी कहा कि, 'अपने मन की बात कहने पर इस तरह के विवाद खड़ा करने से क्या देश की अर्थव्यवस्था में सुधर होगा या आमदनी बढ़ जाएगी. इस तरह के विवाद करने से क्या रोजगार बढ़ सकता है? इसलिए हम सबको किसी के मन की बात का सामाजिक ट्रायल नहीं करना चाहिए बल्कि उन बातों को गंभीरता से सुनना चाहिए.'

गौरतलब है कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कुछ दिनों पहले ही ये कहा था कि देश के हालात बहुत बुरे हैं और उन्हें इस पर गुस्सा आता है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा में साफ देखा गया कि आज देश में गाय की जान की कीमत एक पुलिस अफसर की जान से ज्यादा है. समाज में चारों तरफ जहर फैल चुका है और अब इसे रोक पाना मुश्किल है.

नसीरुद्दीन के बयान पर सुनील शेट्टी ने दिया करारा जवाब

नसीरुद्दीन शाह के सपोर्ट में आई ये बोल्ड एक्ट्रेस, कही हैरान करने वाली बात

विवादित बयान देने के बाद नसीरुद्दीन ने पेश की सफाई, कहा- पता नहीं क्यों मुझे गद्दार कहा जाता है

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -