दुबई: एशिया कप 2018 के ग्रुप स्टेज में आज चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुक़ाबला चल रहा है. इस मैच की शुरुआत में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया. मैच की शुरआत में ही भारतीय मध्यम तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया.
जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग में साजन भानवाल ने जीता रजत
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ इमाम-उल हक़ और फखर रेहमान क्रमशः 2 और शून्य पर आउट हो गए. उस समय पाकिस्तान का स्कोर 3 रन पर 2 विकेट था, इसके बाद पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ शोइड मालिक बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने बाबर आज़म के साथ मिलकर 82 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन शोएब मालिक भी एक ग़लतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए, मालिक ने 43 रन बनाए. बाबर आज़म को 47 के निजी स्कोर पर फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
दुबई में भिड़ेंगे कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान
85 पर तीन विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज़ नियमित अंतराल पर आउट होते गए, सरफ़राज़ अहमद 6 रन, आसिफ अली 9 रन, शादाब खान 8 रन बनाकर चलते बने और पाकिस्तान का स्कोर 37 ओवरों के बाद 141 रन पर 7 विकेट हो गया. फ़िलहाल पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाज़ फहीम अशरफ 14 और मोहम्मद आमिर 10 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. भारत की ओर से अब तक सर्वाधिक 3 विकेट पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव ने लिए हैं.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
एशिया कप 2018: शिखर धवन का शानदार अर्धशतक, भारत 135 पर 1 विकेट
चीन ओपन के प्री- क्वार्टर फाइनल में पहुंची पी वी सिंधु, सायना नेहवाल बाहर
एशिया कप 2018: हांगकांग के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे बुमराह, ये नवोदित खिलाड़ी कर सकता है पदार्पण