नई दिल्ली: इसी साल सितंबर में होने वाले एशिया कप का शेड्यूल सामने आ गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आज यानी गुरुवार (15 जून) को ही एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी किया है. इसके तहत मेजबान पाकिस्तान को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. जिसके तहत केवल 4 ही मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. शेष मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
Dates and venues have been finalised for the Asia Cup 2023! The tournament will be held from 31st August to 17th September in a hybrid model - with 4 matches being held in Pakistan and the rest in Sri Lanka! https://t.co/bvkfSSAp9w#AsiaCup #ACC
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) June 15, 2023
इस प्रकार यह मेजबान पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. जबकि श्रीलंका की बल्ले-बल्ले हो गई है. बता दें कि शेड्यूल के अनुसार, इस बार एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले जब PCB अध्यक्ष नजम सेठी से मिलने कराची गए थे, तो फैसला लिया गया था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में जाने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा.
Asia Cup 2023 will be held from 31st August to 17th September 2023 and will see the elite teams from India, Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, Afghanistan, and Nepal, compete in a total of 13 exciting ODI matches.
— ANI (@ANI) June 15, 2023
The tournament will be hosted in a hybrid model with four matches… pic.twitter.com/uRs0vT7Ei7
एशिया कप के लिए यह 'हाइब्रिड मॉडल' सबसे व्यावहारिक दिखाई देता है, क्योंकि इसके चलते पाकिस्तान के बिना किसी शर्त के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने का रास्ता साफ हो गया है. ODI वर्ल्ड कप का कार्यक्रम अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी करने की उम्मीद है.
किस खिलाड़ी को इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलता देखना चाहते हैं 'दादा' ? गांगुली ने बताया नाम
फैंस के लिए खुशखबरी, फिटनेस की ‘सीढ़ियां’ चढ़ रहे ऋषभ पंत.., सामने आया Video