एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में सविता पुनिया को मिली कप्तान की कमान

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में सविता पुनिया को मिली कप्तान की कमान
Share:

अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया मस्कट में 21 से 28 जनवरी तक होने वाले महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में इंडिया की 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करने वाली है। अनुभवी दीप ग्रेस एक्का को उप कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। हॉकी इंडिया की ओर से बुधवार को घोषित 18 सदस्यीय टीम में 16 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी ही मौजूद है। नियमित कप्तान रानी रामपाल बेंगलुरु में चोट से ठीक होने लगी है। इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा सका है। इंडिया को जापान, मलयेशिया और सिंगापुर के साथ पूल ए में रखा गया है। 

इंडियन टीम अपने खिताब के बचाव का अभियान टूर्नामेंट के प्रथम दिन मलयेशिया के विरुद्ध  करने वाली है। प्रतियोगिता में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप 2022 के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

21 से 28 जनवरी तक मस्कट में खेला जाने वाला है, महिलाओं का यह टूर्नामेंट। 18 सदस्यीय टीम में चोट के चलते रानी को शामिल नहीं किया गया है। 21 को मलयेशिया के विरुद्ध अभियान का आगाज भारतीय टीम करने वाली है। दो बार इंडियन टीम ने अब (2004, 2017) तक जीती है ट्रॉफी। 2017 में हुए पिछले संस्करण में  इंडिया ने चीन को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया था।

टीम 
गोलकीपर: सविता पूनिया (कप्तान), रजनी एतिमारपू। 
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का (उप कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता। 
मिडफील्डर: निशा, सुशीला चानू, मोनिका, नेहा, सलीमा टेटे, ज्योति, नवजोत कौर। 
फॉरवर्ड: नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, मारियाना कुजूर, शर्मिला देवी।

भारत का कार्यक्रम
vs मलयेशिया 21 जनवरी
vs जापान 23 जनवरी
vs सिंगापुर 24 जनवरी
सेमीफाइनल 26 जनवरी
फाइनल 28 जनवरी

एडिलेड इंटरनेशनल में सिलिच और असलान का शानदार प्रदर्शन, सेमीफइनल में बनाया अपना स्थान

एशियाई फुटबॉल कप में टूर्नामेंट के लिए बिना समय गवाएं सबसे पहले पहुंची ये टीम

यहीं से शुरू हुआ बुमराह का करियर, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -