आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे बाजार के बारे में जो तैरने के लिए जाने जाते है। जी हाँ,ये सच है ऐसे भी बाजार हैं जो पानी पर तैरते हैं। इन्हें फ्लोटिंग मार्केट भी कहा जाता है। जिन्हें 'सोम बाजार' भी कहा जाता है। दरअसल, ये बाजार नावो में लगाए जाते हैं। नाव पर ही दुकानदार और कस्टमर सवार होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बाज़ारों के बारे में बताने जा रहे है। हम बताएँगे एशिया के 5 ऐसे ही बाजार जो पानी पर तैरते हैं जिनमे में एक बाजार भारत में भी है।
1. Damnoen Saduak Floating Market - थाईलैंड में ऐसे कई मार्केट हैं ,जिनमे से सबसे ख़ास है ये।
2. Can Thao City, Vietnam - Can Thao City से 3 मील की दूरी पर मेकोंग डेल्टा पर एक बहुत बड़ा फ़्लोटिंग मार्केट लगता है।
3. Banjarmasin Floating Market, Indonesia - ये बाज़ार बरितो नदी पर लगता है। जो कि इंडोनेशिया का बहुत ही फेमस मार्किट है।
4. Aberdeen Floating Village, Hong Kong - यहाँ नाव पर बाजार तो लगते ही है साथ में यहाँ नाव पर बहुत से निवास भी करते हैं।
5. Srinagar Floating Market, India - भारत का ये बाजार लगता है श्री नगर की डल झील के ऊपर।
व्हाट्सएप पर नए नए दोस्त बनाकर करती थी यह गन्दा काम
ये है दुनिया की पहली पानी पर तैरने वाली सुरंग
पानी पड़ते ही पारदर्शी हो जाते है ये फूल
ये हैं दुनिया की ऐसी असल तस्वीरें, जिन पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे