नई दिल्लीः एशियाई विकास बैंक यानि एडीबी के चीफ ताकेहिको नाकाओ ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है। नाकाओ ने 28 अप्रैल 2013 को एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी। हालांकि वह इस पद पर अगले साल 16 जनवरी तक बने रहेंगे। बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि नया अध्यक्ष खुली, पारदर्शी और योग्यता आधारित प्रक्रिया से चुना जाएगा।
एडीबी के निदेशक मंडल सदस्यों और सहकर्मियों को भेजे अपने संदेश में नाकाओ ने कहा कि, 'मैं पूरे संतोष और आभार के साथ अपने इस्तीफे की घोषणा कर रहा हूं। सहकर्मियों, निदेशक मंडल के सदस्यों और सदस्य सरकारों के समर्थन से हमने बहुत कुछ हासिल किया है। बैंक ने बताया कि नाकाओ ने बैंक के 2013 में 14 अरब डॉलर के ऋण वितरण को बढ़ाकर 2018 में 22 अरब डॉलर तक पहुंचाया है।
साथ ही परियोजनाओं में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के साथ गठजोड़ किया है। बता दें कि एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना 19 दिसंबर 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी। यह विकासशील देशों को विकास के कार्यों के लिए फंड मूहैया कराती है।
कच्चे तेल की आपूर्ति पर सऊदी अरब ने भारत को दिया यह भरोसा
यह कंपनी भारत को बना सकती है अपना एक्सपोर्ट हब, कंपनी ने बनाई यह योजना
भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्द्धन ने दिया यह बयान