जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक एशियन गेम्स खेले जाएंगे. भारत की तरफ से 34 खेलों में हिस्सा लेने वाले 572 खिलाडियों की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि इन खिलाड़ियों में गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले कुछ खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं है.
एशियन गेम्स 2018: 34 खेलों में हिस्सा लेंगे भारतीय खिलाड़ी
एशियाई खेल 2018 में इन एथलीटों को आप नहीं देख पाएंगे
निशानेबाज जीतू राय, मीराबाई चानू, महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, भारोत्तोलक संजीता, सचिन चौधरी, संजीव राजपूत, तेजस्विनी सावंत, वेंकट राहुल, पूनम यादव, राहलु अवारे, मेहुली घोष, तेजस्विनी सावंत, प्रदीप सिंह, गुरुराजा, बबिता फोगाट, नवजीत ढिल्लन, नमन तंवर, मनीष कौशिक, ओम मिठार्वल, ओम मिठार्वल, दीपक लाठेर, सोमवीर. इन सब खिलाडियों ने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीते थे.
लॉर्ड्स में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज़ बने एंडरसन
इन खेलों के लिए मैरीकॉम को अपना पसंदीदा भारवर्ग नहीं इसलिए वह पीछे हट गई. निशानेबाज जीतू राय ने युवाओं को मौका देने के लिए अपना नाम हटवा लिया. संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल गई है. मीराबाई चानू चोट के कारण इन खेलों में हिस्सा नहीं ले रही है. बता दें कि चार साल पहले इंचियोन में आयोजित हुए एशियाई खेल में भारत ने 57 मेडल पर कब्ज़ा किया था. इनमे 11 गोल्ड, 9 सिल्वर और 37 ब्रोंज मेडल सम्मिलित थे.
ख़बरें और भी...
भारत की मुश्किलों में विराट इजाफा, कोहली का अगले मैच में खेलना संदिग्ध
England vs India: लॉर्ड्स में कटी नाक, पारी और 159 रनों से हारा भारत
जब क्लाइव लॉयड ने बांधे 'माही' की तारीफों के पुल